कोहली को ODI कप्तानी से निकालने का गांगुली का यह कारण फैंस के गले नहीं उतरा

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (12:53 IST)
विराट कोहली ने जिस फॉर्मेट से क्रिकेट में खुद को लोकप्रिय किया था उस फॉर्मेट की कप्तानी ही विराट कोहली के हाथों से निकल गई। इस फैसले के बाद सौरव गांगुली के कुछ बयान मीडिया के हवाले से सोशल मीडिया पर देखे गए।

पहला तो यह कि गांगुली ने कहा कि सफेद गेंद से खेले जाने वाले दोनों फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान नहीं रख सकता। जबकि महिला क्रिकेट को देखें तो वनडे क्रिकेट की कप्तान मिताली राज है और टी-20 मैचों की कप्तान हरमनप्रीत हैं।

यह कारण है कि क्रिकेट फैंस को इसमें बोर्ड के दोहरे मापदंड लगे। कुछ तो ट्विटर पर शेमऑनबीसीसीआई भी ट्रेंड करने लग गए। कुछ ऐसे कमेंट्स ट्विटर पर देखे गए।

India Men cannot have different captains for ODIs and T20Is, said Ganguly.

Curiously, India Women had exactly that even before Raj retired from T20Is.

The less I think about all this, the better, I suppose.

— Abhishek Mukherjee (@SachinAzharCT) (@ovshake42) December 9, 2021

BCCI: "It's not wise to have two different white ball captains."
also BCCI: *has two different white ball captains in Indian cricket women's team.*
Harmanpreet (in t20Is) & Mithali (in ODIs)

Ganguly & Jay Shah's BCCI reeks of sheer hypocrisy and dirty politics !!

— tanya (@tanyamidhaa) December 9, 2021

Sourav Ganguly should come out & give a statement on Virat Kohli's removal as ODI captain.

A former India captain on present India captain -- that's the least BCCI can do. They owe it to Virat.

On that note, I'll do a thread on Sourav's story as India captain 16 yrs ago. : )

— KSR (@KShriniwasRao) December 9, 2021

I live in Australia and believe me, every time I talk about @imVkohli in front of my Aussie friends, they praise him a lot and say 'wish he was an Aus player'. Almost everyone respect him here but it's really pathetic to see the way BCCI is treating a legend.#ShameOnBCCI

— #We want aggressive Kohli back  (@crickohli18) December 9, 2021

What Virat Kohli did for them for a whole decade

What they did with Virat Kohli in return #ShameOnBCCI pic.twitter.com/pap4HwQtlE

— Abhinav (@TotalKohli) December 9, 2021
इसके अलावा सौरव गांगुली का एक बयान भी मीडिया की सुर्खियों में रहा। गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई ने विराट कोहली से यह अनुरोध किया था कि वह टी-20 की कप्तानी ना छोड़े। लेकिन विराट ने जैसे ही टी-20 की कप्तानी छोड़ने का मन बनाया। वैसे ही बोर्ड को रोहित को वनडे टीम की कप्तानी सौंपने का निर्णय लेना पड़ा क्योंकि सफेद गेंद के अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान नहीं होने चाहिए।

बीसीसीआई ने सीमित ओवर की कप्तानी के लिये कोहली को धन्यवाद कहा

रोहित शर्मा को भारत की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त करने के एक दिन बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को विराट कोहली को अपने कार्यकाल के दौरान ‘साहस, जुनून और दृढ़निश्चय’ प्रदर्शित करने के लिये शुक्रिया कहा।

रोहित को टेस्ट प्रारूप में भी उप कप्तान बनाया गया जिसके कप्तान कोहली हैं। मुंबई का यह खिलाड़ी पहले ही भारत की टी20 टीम का कप्तान है।

बीसीसीआई ने रोहित को वनडे कप्तान की घोषणा करते हुए बयान में कहीं भी कोहली के नाम का जिक्र नहीं किया था। पर इसके एक दिन बाद बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘‘एक ऐसा नेतृत्वकर्ता जिसने टीम की साहस, जुनून और दृढ़ निश्चय से अगुआई की। आपका शुक्रिया कप्तान विराट कोहली। ’’

A leader who led the side with grit, passion & determination.

Thank you Captain @imVkohli!#TeamIndia pic.twitter.com/gz7r6KCuWF

— BCCI (@BCCI) December 9, 2021
कोहली की कप्तानी 2017 में शुरू हुई थी जिसमें उन्होंने 95 में से 65 मैचों में देश को जीत दिलायी और उनका जीत का प्रतिशत 70.43 का रहा।टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ दी थी जिसमें टीम नाकआउट चरण में भी जगह नहीं बना सकी थी।

रोहित की टी20 कप्तान के तौर पर पहली श्रृंखला न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने थी जिसमें टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की थी।अब उनकी बड़ी परीक्षा दक्षिण अफ्रीका वनडे श्रृंखला होगी जिसके लिये अभी टीम की घोषणा होनी बाकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी