सौरव गांगुली को मिला धमकीभरा पत्र

सोमवार, 9 जनवरी 2017 (22:32 IST)
कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि उन्हें धमकीभरा एक बेनाम पत्र मिला है जिसमें उन्हें मेदिनीपुर में यूनिवर्सिटी कार्यक्रम में भाग लेने के खिलाफ चेतावनी दी गई है। 
गांगुली ने विद्यासागर यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के बारे में कहा कि हां, मुझे 7 जनवरी को एक पत्र मिला था और मैंने इसके बारे में पुलिस और आयोजकों को सूचित कर दिया।
 
यह कार्यक्रम जिला खेल संघ द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर 19 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने हालांकि इस कार्यक्रम में शिरकत लेने की बात को खारिज नहीं किया। 
 
उन्होंने कहा कि देखते हैं, अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन यह एक ‘लाइव शो’ कार्यक्रम होगा और आप सभी को पता चल जायेगा कि मैं वहां जाऊंगा या नहीं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें