मुंबई। भारतीय टीम को फिलहाल जल्द ही नया कोच नहीं मिलने वाला है, क्योंकि बीसीसीआई क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली ने रविवार को कहा कि इस महत्वपूर्ण पद के लिए सही व्यक्ति का चयन करने में अभी 2 महीने का समय लगेगा। इसका मतलब है कि टीम पूर्णकालिक कोच के बिना ही 11 जून से जिम्बाब्वे दौरा करेगी।
सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के साथ सलाहकार समिति में शामिल गांगुली ने कहा कि अगले 2 महीने में कोच का चयन हो जाएगा। मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि जिम्बाब्वे दौरे से पहले ऐसा होगा, क्योंकि यह जल्द ही होना है।
उन्होंने कहा कि दिन-रात्रि टेस्ट मैच जरूरी है और मेरा मानना है कि भारत में जल्द ही ऐसा होगा। टेस्ट क्रिकेट खेल का सबसे बेहतरीन प्रारूप है। किसी भी क्रिकेटर के लिए यह असली चुनौती होती है और एक खिलाड़ी का इससे आकलन किया जा सकता है। इसमें कुछ नया करने की जरूरत है और इसके आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात्रि क्रिकेट बेहतर तरीका है। (भाषा)