रॉयल लंदन कप में टूटा गांगुली-द्रविड़ का रिकॉर्ड

मंगलवार, 7 जून 2016 (16:02 IST)
लंदन। रॉयल वन-डे कप लिस्ट ए टूर्नामेंट में नाटिंघमशायर के बल्लेबाजों रिकी वेसल्स और माइकल लंब के बीच 342 रन की तिहरी शतकीय साझेदारी बनते ही पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ के बीच इंग्लैंड में सबसे बड़ी साझेदारी का पिछला रिकॉर्ड पीछे छूट गया।
ट्रेंट ब्रिज ग्राउंड पर हो रहे इस टूर्नामेंट में नार्थम्पटनशायर और नाटिंघमशायर के बीच मैच में रिकी वेसल्स और माइकल ने 39.2 ओवर में 342 रन की साझेदारी की जो इंग्लैंड में वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी है। 
 
वेसल्स ने अपनी पारी में 97 गेंदों में करियर की सर्वश्रेष्ठ 146 रन तथा माइकल ने अपनी सर्वश्रेष्ठ 184 रन की पारी खेली। नाटिंघमशायर ने मैच में आठ विकेट पर 445 रन बनाए, जो विश्व में किसी टीम द्वारा लिस्ट ए मैच में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है। 
 
नाटिंघमशायर के बल्लेबाजों की इस रिकॉर्ड साझेदारी ने वर्ष 1999 विश्व कप के दौरान टांटन में भारत और श्रीलंका के बीच मैच में गांगुली और द्रविड़ की साझेदारी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने मैच में 318 रन की साझेदारी की थी जो इंग्लैंड में वन-डे में रिकॉर्ड साझेदारी थी। 
 
माइकल और वेसल्स की यह लिस्ट ए मैचों में इंग्लैंड में रिकॉर्ड तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मैच में रनों की ऐसी बरसात हुई कि विपक्षी टीम नार्थम्पटनशायर ने इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 425 रन बनाए और मात्र 20 रन के अंतर से ही मैच गंवाया, जो एक अन्य रिकॉर्ड है। विपक्षी टीम के लिए रोरी क्लेनवेल्ड ने 128 रन और रोसिंगटन ने 97 रन बनाए। इस वन-डे मैच में कुल 870 रन बने। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें