दादा के फैंस के लिए बुरी खबर, मैदान पर वापसी नहीं करेंगे सौरव गांगुली

रविवार, 4 सितम्बर 2022 (16:01 IST)
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने प्रशंसकों को निराशाजनक खबर सुनाते हुए शनिवार को कहा कि वह 'समय की पाबंदियों' के कारण लीजेंड्स लीग में नहीं खेल पाएंगे और उन्होंने अपना नाम वापस लेने को फैसला किया है।

गांगुली ने यूनीवार्ता से कहा, “मैंने लीग से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है। मेरे पास अन्य प्रतिबद्धताएं हैं, इसलिये मुझे लीग में हिस्सा लेने का समय नहीं मिल पा रहा है।”

गांगुली को 16 सितंबर को इंडिया महाराजाज़ और वर्ल्ड इलेवन के बीच ईडन गार्डन्स में होने वाले प्रदर्शनी मैच में शामिल होना था। वह महाराजाज़ के कप्तान चुने गये थे। अब उनकी अनुपस्थिति में भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम की कमान सौंपी गयी है।

दूसरी ओर, वर्ल्ड इलेवन का नेतृत्व इंग्लैंड के पूर्व सीमित ओवर कप्तान इयोन मोर्गन कर रहे हैं।
इससे पहले गांगुली ने केवल 16 सितंबर के मैच में खेलने के लिए हामी भरी थी। जिससे होने वाली कमाई बालिकाओं और उनकी शिक्षा की मदद करने के लिये काम करने वाली 'कपिल देव फाउंडेशन' में जाएगी।

गौरतलब है कि ये सिर्फ एक चैरिटी मैच होगा। टूर्नामेंट इसके बाद 16 सितम्बर से ही कोलकाता में खेला जाएगा। लीग के मैच दिल्ली, लखनऊ समेत पांच स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद प्लेऑफ और फाइनल के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है लेकिन वेन्यू का ऐलान होना बाकी है।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी