पूर्व कप्तान गांगुली को अब भी भारत के सीरीज जीत की उम्मीद...

गुरुवार, 20 दिसंबर 2018 (16:54 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया से पर्थ में दूसरा टेस्ट हार चुकी टीम का बचाव करते हुए भारत के शेष दो टेस्टों में वापसी कर सीरीज जीतने का भरोसा जताया है।
 
 
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पहला टेस्ट जीता था लेकिन दूसरे मैच में वह 146 रन से हार गई और फिलहाल दोनों टीमें चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। भारत अब तीसरा बाक्सिंग डे टेस्ट मेलबोर्न में 26 दिसंबर से खेलने उतरेंगी। 
 
पर्थ में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बड़े अंतर से हारी भारतीय टीम भले ही आलोचकों के निशाने पर है लेकिन पूर्व कप्तान गांगुली ने विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम पर भरोसा जताया है।

गांगुली ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा, मीडिया में खासकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में सीरीज को लेकर काफी बातें हो रही हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को देखिए, अभी हमारे दो टेस्ट बचे हैं और भारत इन दोनों मैचों को जीत सकता है, सभी लोग बहुत आगे मत जाइए। 
 
दूसरे पर्थ टेस्ट में न सिर्फ भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी बल्कि यह मैच कप्तानों विराट कोहली और टिम पेन के बीच विवादों से भी चर्चा में रहा। इस मैच में विराट के व्यवहार की विदेश ही नहीं बल्कि देश में भी काफी आलोचना हुई है। हालांकि विराट के प्रशंसकों के अलावा कई विशेषज्ञों ने भारतीय कप्तान की आक्रामकता का बचाव करते हुए इसे सही बताया है। 
 
विराट और टीम प्रबंधन को पर्थ टेस्ट हारने के लिए अपने चयन फैसलों को लेकर भी आलोचना झेलनी पड़ी है। पिछले मैच में जहां ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन मैन ऑफ द मैच रहे वहीं भारतीय कप्तान ने चार तेज गेंदबाज उतारे और अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को अंतिम एकादश में मौका ही नहीं दिया था। 
 
ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर पहली टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का सपना देख रही दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत के लिए अब सीरीज जीतने के लिए मेलबोर्न और सिडनी में शेष दोनों टेस्ट जीतना होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी