न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज में धोनी का स्ट्राइक रेट काफी धीमा रहा था। इसके बाद पूर्व क्रिकेटरों अजित आगरकर, वीवीएस लक्ष्मण और गांगुली ने धोनी की आलोचना की थी, लेकिन कप्तान विराट ने धोनी का समर्थन करते हुए कहा था कि वे हर तरीके से टीम में अपना योगदान दे रहे हैं।
गांगुली ने यहां किताब के विमोचन के दौरान कहा, वे एक बेहतरीन कप्तान हैं। मुझे नहीं पता कि वह ड्रेसिंग रूम में क्या करते हैं या रणनीतिक तौर पर वह क्या करते हैं, क्योंकि मैं टीम से काफी दूर था। मुझे नहीं पता कि वह टीम बैठक में क्या कहते हैं लेकिन वह जिस तरह अपने खिलाड़ियों का ख्याल रखते हैं, वह असाधारण है।
अपने ऊपर हो रहे लगातार आलोचनाओं के बीच धोनी ने खुद कहा था कि हर व्यक्ति के जीवन में अपना अलग-अलग विचार होता है और उनके विचारों का सम्मान करना चाहिए। आलोचनाओं से इतर धोनी के ट्वंटी-20 आंकड़ों को देखा जाए तो वे काफी प्रभावशाली नजर आते हैं। उन्होंने 271 ट्वंटी-20 मैचों में 36.58 के औसत और 134.44 के स्ट्राइक रेट से 5414 रन बनाए हैं जिनमें 20 अर्धशतक शामिल हैं। वह ट्वंटी-20 में 375 चौके और 230 छक्के मार चुके हैं।
गांगुली ने साथ ही कहा, मैं धोनी के बारे में बोलता रहता हूं और मैंने धोनी के लिए विराट के अंदर जो देखा वह शानदार है। एक चैंपियन खिलाड़ी (धोनी) जो संभवत: अपने करियर के अंतिम चरण में है और विराट का आकर यह कहना कि यह मेरा खिलाड़ी है और मैं इसे खिलाना चाहता हूं। इससे आप खिलाड़ी को बदल देते हैं।