दक्षिण अफ्रीका ने 19 फरवरी से पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम में तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे और लुंगी एनगिडी को जगह दी हैं।
चयनकर्ताओं ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चोट के कारण चार से सात महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने वाले नोर्टजे और एनगिडी को दक्षिण अफ्रीका की टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। नोर्टजे पैर की अंगुली टूटने तथा एनगिडी कमर की चोट के कारण टीम से बाहर थे। एनगिडी ने पार्ल रॉयल्स के लिए एसए 20 में वापसी की है, जबकि नोर्टजे आने वाले हफ्तों में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलने वाले हैं। दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं।
इस टीम में भारत में 2023 एकदिवसीय विश्वकप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले टीम के 10 खिलाड़ी हिस्सा है। वियान मुल्डर, टोनी डी जॉर्जी और रयान रिकेल्टन पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के सफेद गेंद कोच रॉब वाल्टर ने बताया कि चयन को लेकर एनरिक नोर्टजे और गेराल्ड कोएत्जी के बीच सीधा मुकाबला था। उन्होंने कहा कि एनरिक का चयन अनुभव के आधार पर किया गया है।(एजेंसी)
SQUAD ANNOUNCEMENT
White-ball head coach Rob Walter has today announced a 15-member squad for the ICC Champions Trophy 2025, which will be played in Pakistan from 19 February – 09 March.
One-Day International captain Temba Bavuma will lead the full-strength squad, which… pic.twitter.com/Bzt0rqjveG
Champions Trophy के लिए दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय टीम इस प्रकार है:- टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वैन डेर डुसेन।