चक्रवर्ती पर भारी स्टब्स, रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका भारत से 3 विकेट से जीता

WD Sports Desk

रविवार, 10 नवंबर 2024 (23:30 IST)
INDvsSAट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 47) और गेराल्ड कोएत्जी (नाबाद 19) रनों की जूझारू पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को तीन विकेट से हरा दिया है।

125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ओवर में रायन रिकलटन (13) का विकेट गवां दिया। इसके बाद छठें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने एडन मारक्रम (तीन), रीज़ा हेंड्रिक्स (24) को बोल्ड कर पवेलिन भेज दिया। मार्को यानसन (7), हाइनरिक क्लासन(2) और डेविड मिलर (शून्य) भी चक्रवर्ती का शिकार बने। ऐसे समय में ट्रिस्टन स्टब्स एक छोर थामे खड़े रहे। ऐंडिले सिमेलाने (सात) को रवि बिश्नोई ने आउट किया।

ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 गेंदों में सात चौके लगाते हुये (नाबाद 47) रनों की पारी खेली। वहीं गेराल्ड कोएत्जी नौ गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में सात विकेट पर 128 रन बनाकर तीन विकेट से मुकाबला जीत लिया है। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत की ओर से विरुण चक्रवर्ती ने 17 रन देकर पांच विकेट लिये। अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Tristan Stubbs and Gerald Coetzee hold their nerves as South Africa draw level in the series #SAvIND: https://t.co/35s21x5Ksa pic.twitter.com/kaVNypTYSA

— ICC (@ICC) November 10, 2024
इससे पहले भारत ने हार्दिक पंड्या (नाबाद 39), अक्षर पटेल (27) और तिलक वर्मा (20) रनों की पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य दिया था। सेंट जॉर्ज्स पार्क कबेखा में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 15 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये।

संजू सैमसन (शून्य), अभिषेक शर्मा (चार) और सूर्यकुमार यादव (चार) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद आखिरी तक रन बनाने के लिए तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने पारी को संभालने का प्रयास किया। तिलक वर्मा ने 20 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाते हुए (20) रन बनाये। अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में चार चौके लगाते हुये (27) रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह (9) रन बनाकर आउट हुये। हार्दिक पंड्या ने चार चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 39) रन बनाये। अर्शदीप सिंह सात रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 124 रन का स्कोर खड़ा किया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को यानसन, गेराल्ड कोएत्जी, ऐंडिले सिमेलाने, एडन मारक्रम और एन पीटर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी