कुशल परेरा ने 33 और दिनेश चांडीमल ने 21 रन से आगे खेलना शुरू किया। परेरा ने 87 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 64 रन बनाये। चांडीमल ने 25 रन बनाये। वानिन्दू हसारंगा ने 53 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन ठोककर श्रीलंका को पारी की हार से बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उनके आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट होते ही श्रीलंका का संघर्ष समाप्त हो गया। रिटायर्ड हर्ट होने के कारण धनंजय डिसिल्वा बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिदी, एनरिच नोर्त्जे, वियान मूल्डर और लूथो सिपामला ने दो-दो विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की पारी में 199 रन बनाने वाले फाफ डू प्लेसिस को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दक्षिण अफ्रीका को इस जीत से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 60 अंक मिले।(वार्ता)