सांस रोक देने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेटों से मात देकर किया वनडे विश्वकप से बाहर

रविवार, 27 मार्च 2022 (14:04 IST)
एक सांस रोक देने वाले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेटों से हराकर भारतीय महिला टीम को वनडे विश्वकप से बाहर कर दिया। भारत की हार से अब वेस्टइंडीज अंतिम 4 में क्वालिफाय कर गया है।दक्षिण अफ्रीका इस मैच से पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाय कर चुकी थी। अब दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से और शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज से भिड़ना होगा।

भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 274 रन बनाये जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में सात विकेट पर 275 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहा। मिनॉन डुप्री को उनकी 52 रन की मैच विजयी पारी के लिय्रे मिला प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार।

मैच बेहद रोमांचक रहा। भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन और फील्डिंग के दम पर एक समय पर आसानी से जीत हासिल करती दिख रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को अंत में जीत के लिए तरसा दिया। दक्षिण अफ्रीका 27 ओवर में दो विकेट पर 139 रन पर था और यहां से मुकाबला एकतरफा लग रहा था, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न केवल दो विकेट निकाले, बल्कि बेहतरीन फील्डिंग से तीन रन आउट में भी योगदान दिया।

145 के स्कोर पर सेट बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट को आउट करने के बाद भारत ने लगातार अंतराल पर विकेट लिए। परिणामस्वरूप आखिरी ओवर तक पहुंच गया। मैच इतना फंस गया कि आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक कोई किसी को विजेता नहीं मान पाया। दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए सात रन चाहिए, जबकि भारत को चार विकेट। दीप्ति शर्मा ने दबाव में गेंदबाजी का जिम्मा संभाला और पहली गेंद पर एक रन देने के बाद दूसरी गेंद पर दूसरा रन बचाते हुए रन आउट कर दिया। अगली दो गेंदों पर एक-एक रन आया।

अब दक्षिण अफ्रीका को दाे गेंदों पर तीन चाहिए थे, हालांकि दीप्ति ने दबाव में आकर अगली गेंद नो बॉल डाल दी और फिर दो गेंदों पर दो रन रह गए, जो दक्षिण अफ्रीका ने एक-एक करके आसानी से बना लिए और मैच जीत लिया।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लौरा ने 11 चौकाें की मदद से 79 गेंदों पर सर्वाधिक 80 रन बनाए, लेकिन मिग्नॉन डू प्रीज को दो चौकों के सहारे 63 गेंदों पर 52 रन बनाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

भारत के लिए हरमनप्रीत और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट लिए, जबकि इससे पहले बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना ने छह चौकों और एक छक्के की मदद से 84 गेंदों पर 71, कप्तान मिताली राज ने आठ चौकों के सहारे 84 गेंदों पर 68, युवा बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने आठ चौकों के सहारे 46 गेंदों पर 53 और हरमनप्रीत ने चार चौकों के दम पर 57 गेंदों पर 48 रन बनाए।

आज दो आखिरी लीग मैचों के बाद प्लेऑफ का शेड्यूल स्पष्ट हो गया है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के अलावा इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज ने प्लेऑफ में क्वालिफाई किया है। 30 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड 31 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे।
Koo App
A valiant effort from Team India, but #TeamSouthAfrica clinch #INDvSA by  wickets! How many  for the #WomenInBlue who have made us proud with their show in ICC #CWC22? #HamaraBlueBandhan - Star Sports India (@StarSportsIndia) 27 Mar 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी