डुप्लेसिस ने 90 गेंद का सामना करते हुए छ: चौके जड़े जबकि मिलर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद में छह चौके और दो छक्के मारे। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम कागिसो रबादा (25 रन पर तीन विकेट), इमरान ताहिर (14 रन पर दो विकेट) और एंडिले फेहलुकवायो (35 रन पर दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने 41.1 ओवर में 149 रन पर ही ढेर हो गई।
लेग स्पिनर ताहिर ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 14 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डिग्रैंडहोम ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। उनके अलावा डीन ब्राउनली (24), जिमी नीशाम (24) और मिशेल सेंटनर :24: भी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। दोनों टीमों के बीच अब तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी जिसकी शुरुआत अगले बुधवार से डुनेडिन में होगी। (भाषा)