David Teegar को इजराइल को सपोर्ट करना पड़ा महंगा

WD Sports Desk

शनिवार, 13 जनवरी 2024 (12:16 IST)
South Africa removed U-19 Captain David Teegar : अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले मेजबान Cricket South Africa ने शुक्रवार को अपने कप्तान David Teegar को उनके पद से हटा दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने यह निर्णय इसलिए लिया क्योंकि डेविड टीगर ने अपना पुरस्कार इसराइल सैनिकों को समर्पित किया था।

साल 2023 में एक भाषण के दौरान टीगर, जोकि एक यहूदी हैं उन्होंने इजराइल-फिलिस्तीन में चल रहे संघर्ष के बीच अपना राइजिंग स्टार पुरस्कार (ABSA Jewish Achiever Award) इजरायली सैनिकों को समर्पित किया था।

उन्होंने कहा था, ‘‘मुझे इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और हां अब मैं ‘राइजिंग स्टार’ हूं लेकिन सही मायने में ‘राइजिंग स्टार’ इजराइल में युवा सैनिक हैं। ’ तब से, टीगर के रुख को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। हालाँकि, टीगर टीम का हिस्सा बने रहेंगे और नए कप्तान की घोषणा की जाएगी।
 
विशेष रूप से, Cricket South Africa ने किसी भी कॉन्फ्लिक्ट और हिंसा से बचने के लिए यह निर्णय लिया। यह निर्णय "सभी खिलाड़ियों, और SA U-19 team और स्वयं डेविड के सर्वोत्तम हित में लिया गया। 
 
टूर्नामेंट का मेजबान दक्षिण अफ्रीका अपने लीग मैच West Indies, England, और Scotland के खिलाफ Potchefstroom में खेलेगा। Benoni, Kimberley और East London टूर्नामेंट के लिए अन्य निर्दिष्ट स्थान हैं।

 
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा कि जैसा कि ऐसे सभी आयोजनों में होता है, क्रिकेट साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप के संबंध में नियमित सुरक्षा और जोखिम संबंधी अपडेट मिलते रहे हैं। हमें सलाह दी गई है कि गाजा में युद्ध से संबंधित विरोध प्रदर्शन मैचों के वेन्यू पर हो सकते हैं। हमें यह भी सलाह दी गई है कि वे साउथ अफ्रीका के अंडर -19 कप्तान, डेविड टीगर की कप्तानी पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, और एक जोखिम है कि कि हिंसा भी हो सकती है।
ALSO READ: INDvsPAK मैच में समर्थन का तिनका भी ना था, अब भी रो रहे हैं कोच मिकी आर्थर
 
फलस्तीन समर्थकों ने न्यूलैंड्स स्टेडियम के बाहर दक्षिण अफ्रीका के अंडर-19 कप्तान के खिलाफ लगाए थे नारे 
 
फलस्तीन समर्थक ग्रुप ने बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम के बाहर इजराइल विरोधी नारे लगाए थे और मेजबान टीम के अंडर-19 कप्तान डेविड टीगर को बर्खास्त करने की मांग की थी।
 
विरोध करने वाले इस छोटे से ग्रुप ने ‘प्लेकार्ड’ लिए हुए थे जिन पर लिखा था, ‘बहिष्कार, रंगभेदी इजराइल’ और ‘रंगभेद करने वाले इजराइल को नष्ट करो’। इन प्रदर्शकारियों ने आजाद फलस्तीन की मांग करते हुए भी नारे लगाये।
 स्टेडियम के बाहर इन प्रदर्शनकारियों ने दक्षिण अफ्रीका के अंडर-19 राष्ट्रीय कप्तान के खिलाफ भी नारेबाजी की।
 
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘डेविड टीगर, तुम हमारे देश के कप्तान बनने के हकदार नहीं हो। ’’
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी