दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 297 रन से आगे खेलना शुरू किया। क्विंटन डी काक 68 और काइल एबोट 16 रन पर नाबाद थे। एबोट अपने कल के ही स्कोर पर लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात का शिकार बन गए। डीकाक ने अपनी पारी आगे बढ़ाते हुए 124 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 101 रन बनाए।