दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 343 रन बनाए। जवाब में कैरेबियाई टीम 38 ओवरों में 204 रन पर आउट हो गई। ताहिर ने 9 ओवरों में 45 रन देकर 7 विकेट लिए, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इससे पहले हाशिम अमला के 23वें वनडे शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने विशाल स्कोर बनाया। अमला ने 99 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 110 रन बनाए। उन्होंने क्विंटन डिकॉक के साथ पहले विकेट के लिए 182 रन जोड़े। डिकॉक ने 71 और फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 73 रन बनाए जबकि क्रिस मौरिस ने 40 रनों का योगदान दिया। डु प्लेसिस ने सिर्फ 50 गेंदों में 73 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे।