दक्षिण अफ्रीकी टीम जहां इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले खराब प्रदर्शन को सुधारना चाहती है वहीं उसे आगामी सीरीज से पहले एनगिदी के बाहर हो जाने से बड़ा झटका लगा है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने पुष्टि करते हुए बताया कि एनगिदी की मांसपेशियों में खिंचाव है और उनकी चोट ग्रेड-1 की है। उन्हें यह चोट एमजांसी सुपर लीग प्लेऑफ से पूर्व अभ्यास के दौरान लगी थी।
सीएसए के मुख्य मेडिकल अधिकारी शोएब मांजरा ने कहा, एनगिदी को एमएसएल टी-20 लीग के प्लेऑफ से पहले अभ्यास के दौरान हैमस्ट्रिंग मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। उनके शनिवार को स्कैन किए गए थे जिसमें ग्रेड-वन चोट की पुष्टि हुई है और इस कारण से वह एमएसएल टी-20 फाइनल से भी बाहर हो गए हैं।