Spencer Johnson की नजरें IPL के बाद टी20 विश्व कप की टीम में जगह बनाने पर

WD Sports Desk

शनिवार, 10 फ़रवरी 2024 (17:34 IST)
Spencer Johnson eyes T20 World Cup Spot after IPL : बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) की निगाहें इस साल मई में होने वाली Indian Premier League (IPL) में शानदार प्रदर्शन की बदौलत Australia की T20 World Cup में जगह बनाने पर लगी हैं।
 
 
 
गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने उन्हें 10 करोड़ रूपए की राशि में टीम में शामिल किया था। यह 28 वर्षीय खिलाड़ी रविवार को adelaide oval में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने को तैयार है।
 
 
जॉनसन ने ‘पर्थ नाउ’ से कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया के लिए कुछ मैच में शानदार प्रदर्शन करना अच्छा होगा लेकिन विश्व कप में अभी लंबा समय है। और अगर मेरा आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा रहता है तो पूरी उम्मीद है कि मैं विश्व कप टीम में शामिल हो सकता हूं। ’’
 
जॉनसन ने अभी तक एक वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उन्होंने 2023-24 में Big Bash League में सफल अभियान में 11 पारियों में 19 विकेट झटके हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बिग बैश लीग में मैंने जो प्रदर्शन किया है, उम्मीद है कि वह काफी होगा। ’’
 
ICC T20 World Cup आईपीएल खत्म होने के बाद जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी