5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

WD Sports Desk

शनिवार, 16 नवंबर 2024 (18:30 IST)
Image Source : Spencer Johnson Instagram

AUSvsPAK स्पेंसर जानसन (26 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से आस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में 13 रन से हरा कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 147 रन बनाये जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 134 रन बना कर आउट हो गयी। उस्मान खान (52) और इरफान खान (37 नाबाद) के अलावा पाकिस्तान के किसी और बल्लेबाज के पास आस्ट्रेलिया आक्रमण का जवाब नहीं था। पाकिस्तान के आठ बल्लेबाज अपने निजी स्कोर को दहाई के अंक तक भी ले जाने में असफल रहे जबकि इनमें से चार तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।

Spencer Johnson picks up wickets as Australia take an unassailable 2-0 series lead against Pakistan #AUSvPAK: https://t.co/AFJIFQbgnM pic.twitter.com/moWyWQp4To

— ICC (@ICC) November 16, 2024
इरफान ने हालांकि मात्र 28 गेंदो की नाबाद पारी में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और चार चौके और एक छक्का लगा कर मैदान पर गर्मी ला दी वहीं इससे पहले उस्मान ने अपनी अर्धशतकीय पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। उस समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान मेजबान टीम द्वारा दिये गये लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा मगर जानसन ने उनके अरमानो पर पानी फेर दिया।

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत के बावजूद 147 रन का मामूली स्कोर खड़ा किया। हारिस रउफ (22 रन पर चार विकेट) और अब्बास अफरीदी (17 रन पर तीन विकेट) ने कंगारु बल्लेबाजों की जम कर क्लास ली वहीं सुफियान मकीम (21 रन पर दो विकेट) ने भी मेहमान बल्लेबाजों को प्रभावित किया। मैथ्यू शार्ट (32),जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क (20),ग्लेन मैक्सवेल (21) और एरेन हार्डी (28) ही पाक गेंदबाजों का कुछ समय तक लोहा ले सके।(एजेंसी)

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोरकार्ड



वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी