तभी पारी के 45 ओवर में कैमरून ग्रीन की एक गेंद को बुमराह ने सीधा खेल दिया। गेंद ग्रीन के सर पर टकराई और वह गिर गए। नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े मोहम्मद सिराज चाहते तो रन ले सकते थे , लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। रन की परवाह किए बिना वह ग्रीन के पास गए उनको देखने। इस वाक्ये से उनकी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई और मोडर्न डे क्रिकेट में खेल भावना का ऐसा बेहतरीन उदाहरण फैंस के दिल को छू गया।