सेंट किट्स। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को होने वाले त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले के लिए अपनी उंगली की चोट के ठीक होने और टीम में वापसी करने की उम्मीद जताई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 109 रनों की पारी खेलकर 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए वॉर्नर क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गए थे।
उन्होंने कहा कि मेरी उंगली में थोड़ा दर्द है। अगले 24 घंटों तक हम इस चोट का निरीक्षण करेंगे। मैं हमेशा ही आशावादी रहता हूं। उंगली की चोट मुझे खेलने से नहीं रोक सकती है, लेकिन इसके टूटने पर ऐसा हो सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में अपने करियर का 6ठा शतक जड़ने वाले वॉर्नर ने कहा कि छोटे मैदानों पर खेलना हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता है। आपके दिमाग में यह रहता है कि हर गेंद पर छक्का मारा जा सकता है, लेकिन जैसे ही गेंद थोड़ी पुरानी होती है तो बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है। सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी करने से बाउंड्री हासिल की जा सकती है। स्ट्राइक को बदलते रहना और 1-2 रन चुराते रहना ही इस खेल में सबसे महत्वपूर्ण है।