मोहम्मद आमिर के लिए किसी तरह की कटुता नहीं : स्टुअर्ट ब्राड

मंगलवार, 7 जून 2016 (23:02 IST)
लंदन। इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली चार  टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए मेहमान टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के विषय में कहा कि उनके लिए किसी के मन में कोई कटुता नहीं है।



          
पाकिस्तानी टीम पिछली बार वर्ष 2010 में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर गई थी तब आमिर को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने पर पांच वर्ष के लिए प्रतिबंध के अलावा जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। पिछले वर्ष सितंबर में सजा पूरी कर वापसी करने वाले 24 वर्षीय आमिर वनडे में आगाज कर चुके हैं और अब वे टेस्ट क्रिकेट में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत इंग्लैंड से ही करेंगे। 
         
ब्राड ने कहा, मुझे नहीं लगता कि आमिर को लेकर यहां किसी खिलाड़ी या खेल प्रशंसकों के मन में कटुता है। पिछली बार से अब तक काफी चीजें बदल चुकी हैं। पाकिस्तान की मौजूदा टीम में तीन या चार ही सदस्य पिछले दौरे का हिस्सा थे और मेहमान टीम अब यहां काफी बदलाव के साथ आ रही है। ऐसे में किसी के मन में कटुता होने का सवाल ही नहीं उठता।
        
उल्लेखनीय है कि चार टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तानी टीम 18 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। वहां पर 14 जुलाई से लार्ड्स में होने वाले पहले टेस्ट से पहले मेहमान टीम समरसेट और ससेक्स के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी। दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमश: ओल्ड ट्रैफर्ड और एजबस्टन में तथा चौथा टेस्ट 11 अगस्त से ओवल में खेला जाएगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें