सोनी का होगा टेन स्पोर्ट्स नेटवर्क

बुधवार, 31 अगस्त 2016 (18:40 IST)
मुंबई। जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (जी) ने टेन स्पोर्ट्स नेटवर्क समेत अपना पूरा खेल प्रसारण कारोबार 38.5 करोड़ डॉलर में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (एसपीएन) तथा उससे संबद्ध कंपनियों को बेचने का फैसला किया है।
दोनों कंपनियों ने बुधवार को एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह सौदा जी कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली दो इकाइयों ताज टेलिविजन (इंडिया) तथा ताज टीवी लिमिटेड मॉरीशस के जरिए किया है। 
 
सौदा 4 से 5 महीने में पूरा होने की उम्मीद है। इसके लिए नियामक मंजूरियां लेनी बाकी हैं। पूरी राशि का भुगतान नकद किया जाएगा। जी के निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में इस सौदे को मंजूरी प्रदान की।
 
जी को खेल प्रसारण कारोबार से पिछले वित्त वर्ष के दौरान 37.20 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। आलोच्य अवधि में इस कारोबार से उसे 631 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी, जो उसके समग्र राजस्व का 10.79 प्रतिशत है। उसने बताया कि रणनीतिक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो फेरबदल के तहत यह कारोबार बेचने का फैसला किया गया है।
 
जी के प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका ने कहा कि यह समझौता जी के लिए मील का पत्थर और घरेलू तथा विदेशी बाजारों में इंटरटेनमेंट कारोबार बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम है। 
 
एसपीएन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एनपी सिंह ने कहा कि टेन स्पोर्ट्स नेटवर्क के अधिग्रहण से हम अपने दर्शकों को क्रिकेट, फुटबॉल और फाइट खेल ज्यादा दिखा सकेंगे। यह भारत तथा भारतीय उपमहाद्वीप में खेलों से जुड़े मनोरंजन का दायरा बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है।
 
टेन स्पोर्ट्स चैनलों में टेन-1, टेन-1 एचडी, टेन-2, टेन-3, टेन गोल्फ एचडी, टेन क्रिकेट तथा टेन स्पोर्ट्स शामिल हैं। इनका प्रसारण भारतीय उपमहाद्वीप के अलावा मालदीव, सिंगापुर, हांगकांग, पश्चिम एशिया तथा कैरिबियाई देशों में किया जाता है। उसके पास दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज तथा जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्डों के प्रसारण अधिकार हैं। 
 
इसके अलावा उसके पास डब्ल्यूडब्ल्यूई कुश्ती, यूईएफए चैंपियन लीग, यूईएफए यूरोपा लीग, फ्रेंच लीग तथा इंग्लिश फुटबॉल लीग कप के फुटबॉल, टेनिस की डब्ल्यूटीए तथा एटीपी प्रतियोगिताओं, गोल्फ के यूरोपीय टूर, एशियन टूर, राइडर कप, यूएस पीजीए चैंपियनशिप, एलपीजीए टूर, प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया तथा गोल्फ चैनल ब्लॉक, एथलेटिक्स में एशियाई खेल तथा राष्ट्रमंडल खेलों, मोटो जीपी मोटर रेसिंग तथा टूर डी फ्रांस साइक्लिंग के प्रसारण अधिकार हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें