पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के साथ जुड़ चुके कोच वुडहिल के अनुसार, विराट ने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है और इसी के बलबूते वे मैदान पर लगातार बड़ी पारियां खेलने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा, भारतीय टेस्ट कप्तान का खेल के प्रति नजरिया लाजवाब है।
वुडहिल ने कहा, विराट अपार नैसर्गिक प्रतिभा के धनी हैं, जिसके चलते उन्हें अपने शॉट्स खेलने में अतिरिक्त मेहनत नहीं करनी पड़ती। वे शारीरिक रूप से फिट होने के अलावा मानसिक रूप से भी काफी मजबूत हैं और दबाव के क्षणों में भी उम्दा बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।