बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, फरहान अख्तर, फराह खान, बॉबी देओल जैसे सितारे जहां अपनी चमक छोड़ रहे थे वहीं क्रिकेटर सहवाग, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, जहीर खान, ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, मोहम्मद कैफ, हॉकी कप्तान पीआर श्रीजेश और ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार का जलवा भी देखने लायक था। पूर्व फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया, महिला गोल्फर शर्मिला निकोलेट और क्रिकेटर आशीष नेहरा भी इस अवसर पर मौजूद थे।
खेल जगत से युवराज सिंह, जहीर खान, क्रिस गेल, युवराज ने इस दौरान कहा कि जब वर्ष 2012 में एनजीओ 'यूवीकैन' शुरू किया था तो धन इकट्ठा करना काफी मुश्किल था। मुझे एक बड़ी संपत्ति की आवश्यकता थी, लेकिन अब कोई व्यक्ति अगर यूवीकैन से कोई भी कपड़ा खरीदेगा तो वह स्वत: ही एनजीओ के पास चला जाएगा।
कैंसर की लड़ाई जीतने वाले युवराज ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मेरी कहानी लोगों से जुड़ेगी और उन्हें प्रेरित करेगी कि जीवन में कभी हार मत मानो। हमारा उद्देश्य है- 'जीवन, साहस, प्रेरणा। मुझे विश्वास है कि यह ब्रांड न सिर्फ युवराज सिंह के कारण बल्कि लोगों को अपने स्तर पर जोड़ेगा।' (वार्ता)