श्रीलंका को विश्व कप टिकट के लिए चाहिए सिर्फ 2 जीत

शनिवार, 19 अगस्त 2017 (10:41 IST)
कोलंबो। खराब और बदलाव के दौर से गुजर रही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक क्लीन स्वीप तो झेल चुकी है लेकिन आगामी वनडे सीरीज उसके लिए उम्मीदों से भरी होगी, जहां उसे मात्र 2 मैचों में जीत 2019 विश्व कप में सीधे क्वालीफिकेशन दिला देगी।

श्रीलंकाई टीम आईसीसी विश्व कप में स्वत: क्वालीफिकेशन से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है लेकिन दांबुला में 20 अगस्त से भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही 5 वनडे मैचों की सीरीज उसके लिए काफी अहम होगी, जहां केवल 2 मैच जीतकर उसे विश्व कप में सीधे क्वालीफिकेशन मिल जाएगा।

श्रीलंकाई टीम फिलहाल 88 अंकों के साथ 8वीं रैंकिग पर है।कोलंबो। खराब और बदलाव के दौर से गुजर रही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक क्लीन स्वीप तो झेल चुकी है लेकिन आगामी वनडे सीरीज उसके लिए उम्मीदों से भरी होगी, जहां उसे मात्र 2 मैचों में जीत 2019 विश्व कप में सीधे क्वालीफिकेशन दिला देगी।
 
मेजबान टीम यदि कम से कम 2 मैच भारत से जीत जाती है तो उसके 90 रेटिंग अंक हो जाएंगे। वेस्टइंडीज की टीम के फिलहाल 78 अंक हैं और वह नौवें पायदान पर है। विंडीज टीम यदि आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अपने बाकी 6 वनडे मैच जीत जाती है तो 30 सितंबर की कटऑफ तारीख से पहले वह 88 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। 
 
अगले आईसीसी विश्व कप के लिए मेजबान इंग्लैंड के साथ रैंकिंग में शीर्ष 7 टीमों को स्वत: क्वालीफिकेशन मिलेगा। श्रीलंका यदि सीरीज में केवल 1 ही मैच जीत पाती है तो वेस्टइंडीज उसे दशमलव के बाद की गणना में पीछे छोड़ सकती है, बशर्ते वह अपने अगले सभी 6 वनडे जीत ले। वहीं यदि विंडीज अगले एक वनडे में आयरलैंड से हारती है तो वह सीधे क्वालीफिकेशन से बाहर हो जाएगी। 
 
श्रीलंकाई टीम अच्छी फॉर्म से नहीं गुजर रही है और उसे घरेलू मैदान पर गत माह 11वीं रैंकिंग की जिम्बाब्वे से 2-3 से वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी है। इसके बाद उसने अपनी जमीन पर ही 10 में से 7 वनडे गंवाए हैं। हाल ही में भारतीय टीम से उसे टेस्ट सीरीज में 0-3 से एकतरफा शिकस्त भी मिली है।
 
दूसरी ओर विंडीज टीम की फॉर्म भी खराब है और वह केवल अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे से ही वह फिलहाल आगे है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें