भारत ने श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना ली है। अब श्रीलंका को इंतजार करना होगा कि वेस्टइंडीज आगामी मैचों में से कम से कम 1 हारे ताकि उसे कोटा मिल जाए। श्रीलंका अगर रविवार को आखिरी मैच जीत जाएगा तो उसके 88 अंक हो जाएंगे लेकिन वह भी स्वत: क्वालीफिकेशन के लिए काफी नहीं है। ऐसे में वेस्टइंडीज उससे आगे निकल जाएगा, क्योंकि वह भी 88 अंक तक पहुंच सकता है और दशमलव के बाद की गिनती के आधार पर श्रीलंका को पछाड़ देगा। इसके लिए उसे आयरलैंड के खिलाफ 13 सितंबर को 1 और इंग्लैंड के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही 5 मैचों की श्रृंखला के सारे मैच जीतने होंगे।
श्रीलंका अगर 5-0 से हार जाता है तो वेस्टइंडीज आयरलैंड को हराकर और इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैच जीतकर भी क्वालीफाई कर लेगा। जिन टीमों को सीधे प्रवेश नहीं मिल पाता है, वे क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलेंगी। विश्व कप क्वालीफायर 2018 में आईसीसी वनडे रैंकिंग की सबसे नीचे की 4 टीमें, विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिप की शीर्ष 4 और विश्व क्रिकेट लीग की शीर्ष 2 टीमें होंगी। (भाषा)