एक समय हुआ करता था जब विश्व क्रिकेट में श्रीलंका की तूती बोलती थी। हर एक डिपार्टमेंट में श्रीलंका का विपक्षी टीम के खिलाफ खासा दबदबा देखने को मिलता था। बल्लेबाजी में सनथ जयसूर्या, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान जबकि गेंदबाजी मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती प्रदान करते थे।
मगर अब हालात एकदम बदल चुके हैं... श्रीलंका क्रिकेट टीम ने कुछ ही सालों में अर्श से फर्श तक का समय तय कर लिया है। मौजूदा समय में श्रीलंका क्रिकेट टीम बदलाव के दौरे से गुजर रही है। आलम तो यह है कि टीम का प्रदर्शन इतना खराब है कि हर एक सीरीज में टीम के हाथों सिर्फ और सिर्फ निराशा ही लग रही है।
इस समय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है और अभी तक मेजबान टीम के खिलाफ लगातार पांच अंतरराष्ट्रीय मैच हार चुकी है। इससे पहले बांग्लादेश के दौरे पर भी टीम को सीरीज हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश दौरे के बाड़ा टीम को अंग्रेजों के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की आस थी लेकिन टीम के हाथों सिर्फ नाकामी रही। इंग्लैंड ने पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया और उसके बाद अब दो वनडे में भी लगातार धूल चटा चुकी है।
वैसे बात अगर इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज की करें तो दूसरे मैच में मेहमान टीम को 8 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा था और उस मैच में मिली हार के साथ ही श्रीलंका एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई।
श्रीलंका अभी तक कुल 428 वनडे हार चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कि, वनडे में किसी भी टीम द्वारा हारे गए यह सबसे ज्यादा मैच रहे। श्रीलंका से पहले सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड टीम इंडिया (427) के नाम पर दर्ज था लेकिन अब श्रीलंका इस अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में भारत से आगे निकल गया है।
श्रीलंका के नाम पर 1996 का वनडे और 2014 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन आने वाले समय में भी अगर इस टीम के प्रदर्शन ऐसे ही गिरता रहा तो यह वर्ल्ड क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं होगी।
एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें :