फर्नांडो ने 96 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 95 रन की मैच विजयी पारी खेली। फर्नांडो ने कवीन भंडारा (22) के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन, कामिंडू मेंडिस (10) के साथ दूसरे विकेट के लिए 26 रन और कप्तान चरित असालंका (34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। (वार्ता)