श्रीलंका आईसीसी अंडर19 विश्व कप के सेमीफाइनल में

रविवार, 7 फ़रवरी 2016 (18:40 IST)
मीरपुर। ओपनर आविष्का फर्नांडो की 95 रन की तूफानी पारी से श्रीलंका ने रविवार को इंग्लैंड को 86 गेंद शेष रहते 6 विकेट से पस्त कर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 
 
श्रीलंका ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 49.2 ओवर में मात्र 184 रन पर निपटा दिया और फिर 35.4 ओवर में 4 विकेट पर 186 रन बनाकर एकतरफा जीत अपने नाम कर ली। 
 
फर्नांडो ने 96 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 95 रन की मैच विजयी पारी खेली। फर्नांडो ने कवीन भंडारा (22) के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन, कामिंडू मेंडिस (10) के साथ दूसरे विकेट के लिए 26 रन और कप्तान चरित असालंका (34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें