उनके साथ असाद शफीक और हैरिस सोहेल ने सात-सात रन देकर कौशल सिल्वा (25) और लाहिरू तिरिमाने (7) को अपना शिकार बनाया। हालांकि श्रीलंकाई टीम के लिए बढ़त के बावजूद सोमवार को मैच के अंतिम दिन मुश्किलें कम नहीं हैं। टीम के भले ही छह विकेट सुरक्षित हैं लेकिन उसने अपने शीर्ष पांच बल्लेबाजों में से चार को गंवा दिया है। नाइटवाचमैन लकमल अब कुशल मेंडिस के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं।