वर्ष 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी थी जिसमें कई पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी जबकि कुछ खिलाड़ियों को चोटें आई थीं। इस घटना के बाद से ही पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगभग ठप था और उसकी मेजबानी में 10 वर्षों के बाद यह पहली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने श्रीलंकाई टीम के पाकिस्तान पहुंचने पर खुशी जताते हुए कहा, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का हमारे देश में आना एक ऐतिहासिक पल है और हम 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का आयोजन कर बहुत खुश हैं। पहला टेस्ट रावलपिंडी में बुधवार से जबकि दूसरा मैच कराची में 19 दिसंबर से शुरू होगा।