निचले क्रम के बल्लेबाज डोनाल्ड टिरिपानो (19) और टिनसे पेनयांगरा (12) भी दोहरे अंक में पहुंचे। श्रीलंका की तरफ से अपना पहला वन-डे खेल रहे मध्यम गति के गेंदबाज असेला गुणरत्ने सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 21 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा सुरंगा लखमल, नुवान प्रदीप और नुवान कुलशेखरा ने दो-दो विकेट हासिल किए। टूर्नामेंट की तीसरी टीम वेस्टइंडीज है जिसके खिलाफ श्रीलंका इसी मैदान पर बुधवार को अपना दूसरा मैच खेलेगा। (भाषा)