लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इन स्टाफ सदस्यों को उनके पैंट वापस करने के बाद ही भुगतान किया गया जिससे वे बाद में केवल अपने अंत:वस्त्र में ही रह गए। ग्राउंड स्टाफ के इन कर्मचारियों को स्थानीय क्षेत्र से काम पर रखा गया था। स्थानीय मीडिया को एक पीड़ित कर्मचारी ने इस घटना के बाद कहा कि अधिकारियों ने हमारे 3 दिन के काम के बाद कपड़े उतरवाने के बाद ही हमारा भुगतान किया।
एक अन्य पीड़ित कर्मचारी ने कहा कि स्टेडियम के अधिकारियों ने हमें यहां अपने खुद के कपड़े लाने के लिए नहीं कहा था और बाद में हमें जो कपड़े दिए उसे वापस करने के लिए कहा। हमारे पास अपनी पैंट उतारने के अलावा फिर कोई विकल्प नहीं रह गया, क्योंकि इसके बाद ही उन्होंने हमारा भुगतान किया।