31 रन पर ऑलआउट, फिर भी मैच जीत लिया

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015 (11:33 IST)
अगर कोई टीम 31 रनों पर ढेर हो गई तो समझो विपक्षी टीम की जीत तय है, लेकिन फिर भी अगर विपक्षी टीम को  कम स्कोर पर रोक कर मैच जीत ले तो इसे चमत्कार ही कहेंगे। 
श्रीलंका के एक क्लब क्रिकेट के मैच में यह अबूझ और देखने वाले को स्तब्ध करने वाला मैच देखने को मिला। श्रीलंका एयरफोर्स स्पोर्ट्स क्लब और गॉल क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए एक मुकाबले में एयरफोर्स स्पोर्ट्स क्लब ने गॉल टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और गॉल क्रिकेट टीम 15.1 ओवर में मात्र 31 रन पर ढेर हो गई।
 
एयरफोर्स स्पोर्ट्स क्लब  के लिए सबसे सफल गेंदबाज असिरि करुणारत्ने रहे उन्होंने 21 रन खर्चकर 5 विकेट झटके। गॉल क्रिकेट टीम ने अपनी खराब बल्लेबाजी से उबरते हुए जबरदस्त गेंदबाजी की और चार रन से मैच अपने नाम कर लिया।
 
साथ ही खुद को टूर्नामेंट से बाहर होने से भी बचा लिया। एयर फोर्स स्पोर्ट्स क्लब ने 215 रन बनाए और लगा कि उन्होंने मैच जीत लिया है बस औपचारिकता बची है। लेकिन गाले ने दूसरी पारी में 295 रन बनाए और उसने श्रीलंकन एयर फोर्स स्पोर्टस क्लब के सामने जीत के लिए 112 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन एयरफोर्स टीम 107 रनों पर सिमट गई। 
 
क्रिकेट में यह दूसरी बार है जब इतना कम स्कोर बना है। इससे पहले 1924 में इंग्लिश काउंटी टीम ग्लूस्टरशायर की टीम मिडिलसेक्स के सामने 31 रन पर सिमट गई थी। इस तरह गॉल क्रिकेट ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।  

वेबदुनिया पर पढ़ें