ENGvsSL 8 विकेटों से श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर मेजबान की सीरीज जीत की फीकी

WD Sports Desk

सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (17:56 IST)
ENGvsSL पथुम निसंका (नाबाद 127) की शतकीय और उनकी एंजोल मैथ्यू (नाबाद 33) के साथ तीसरे विकेट के लिये करीब 111 रनों की अवजित साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने तीसरे टेस्ट मैच के चाथे दिन सोमवार को इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया है।

श्रीलंका को जीत के लिए 219 रनों के लक्ष्य मिला था। श्रीलंका ने कल के एक विकेट पर 94 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया 20वें ओवर में गस ऐटकिंसन ने कुल मेंडिस (39) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पथुम निसंका ने एंजोल मैथ्यूज ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए श्रीलंका को आठ विकेट से जीत दिला दी। इससे पहले तीसरे दिन पथुम निसंका और डी करुणारत्ने ने संभल शुरुआत की लेकिन अभी टीम का स्कोर 39 रन पहुंचा था कि क्रिस वोक्स ने कुरणारत्ने को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया।

That’s it, all the way to the boundary. A famous win at The Oval. Sri Lanka will be hoping they don’t have to wait for eight more years to play a Test match in England. pic.twitter.com/u4uLc8FE3j

— Rex Clementine (@RexClementine) September 9, 2024
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 94 रन था। कुसल मेंडिस और निसंका के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई। गस ऐटकिंसन ने मैच के चौथे दिन कुसल मेंडिस को बशीर के हाथों कैच आउटकरा श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये एंजोल मैथ्यू ने निसंका के साथ धैर्यपूर्ण पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। निसंका ने (नाबाद 111) और एंजोल मैथ्यू (नाबाद 32) रनों की पारी खेली।इंग्लैंड की ओर से गस ऐटकिंसन और क्रिस वोक्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

What a fantastic victory to end the series! Sri Lanka beat England by 8 wickets in the 3rd Test.

Congratulations to the team on a brilliant performance!

#ENGvSL  pic.twitter.com/VZk1HUyWWb

— Sri Lanka Cricket  (@OfficialSLC) September 9, 2024
इससे पहले श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरु कुमारा और विश्वा फर्नांडो ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी को 156 के स्कोर पर समेट दिया था। इंग्लैंड की दूसरी पारी में जेम्स स्मिथ ने सर्वाधिक (67) और उसके अलावा डैन लॉरेंस ने (35) रन बनाये। इंग्लैंड के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। श्रीलंका की ओर से लाहिरु कुमार ने चार और विश्वा फर्नांडो ने तीन विकेट लिये। असिता फर्नाडो को दो विकेट मिले। मिलन रत्नायके ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में कप्तान धनंजय डीसिल्वा (69), पथुम निसंका (64) और कामिंडु मेंडिस (64) रनों की शानदार पारियों की बदौलत 263 का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड ने ओली पोप (154) और बेन डकेट (86) की पारियों में की मदद से 325 रन बनाए थे। इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 62 रनों की बढ़त मिली थी लेकिन वह दूसरी पारी में उसमें अधिक वृद्धि नहीं कर पाया। जिसका खामियाजा उसे टेस्ट मैच में हार के साथ चुकाना पड़ा। हालांकि इस हार के बावजूद इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी