परेरा ने श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया पर दिलाई बड़ी जीत

शनिवार, 6 अगस्त 2016 (14:29 IST)
गाले। ऑफ स्पिनर दिलरूवान परेरा के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की मदद से श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन ही 229 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।
 
परेरा ने दूसरी पारी में 70 रन देकर छह और इस तरह से मैच में 99 रन के एवज में 10 विकेट लिए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी से 413 रन के मुश्किल लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे दिन लंच के कुछ देर बाद 183 रन पर सिमट गई।
 
आईसीसी रैंकिंग में सातवें नंबर पर काबिज श्रीलंका ने पल्लेकल में पहला टेस्ट मैच 106 रन से जीता था। इस तरह से उसने 1999 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया से श्रृंखला जीती। श्रीलंका ने अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ की हैट्रिक की बदौलत आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 106 रन पर ढेर कर दिया था। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 281 और दूसरी पारी में 237 रन बनाए थे।
 
परेरा ने दूसरी पारी में 64 रन बनाए थे और इस तरह से वह एक मैच में अर्धशतक बनाने और दस विकेट लेने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं। टेस्ट मैचों में ऐसा प्रदर्शन करने वाले वह दुनिया के 23वें खिलाड़ी हैं। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
 
इस टेस्ट मैच में केवल 1213 गेंद फेंकी गई। पिछले 100 वर्षों में केवल दो अवसरों पर ही किसी ऐसे टेस्ट मैच में इससे कम गेंदें फेंकी गई जिसमें सभी 40 विकेट गिरे हों। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरे मैच में 83.3 ओवर खेले और अपने 20 विकेट गंवाये। ऑस्ट्रेलिया की पिछले आठ वर्षों में एशिया में यह 17 मैच में 12वीं हार है। 
 
आस्ट्रेलिया ने सुबह तीन विकेट पर 25 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई लेकिन इसके बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। जब उसका स्कोर 61 रन था तब सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (42) पैवेलियन लौट गए। परेरा ने उन्हें पगबाधा आउट किया। कप्तान स्टीव स्मिथ (30) से संकट की स्थिति में जुझारू पारी की उम्मीद थी लेकिन परेरा की गेंद पर कुसाल मेंडिस ने उनका कैच लेकर ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका दिया।
 
स्पिनर लक्षण संदाकन ने मिशेल मार्श (18) को पगबाधा आउट किया जबकि एडम वोगेस (28) का संघर्ष परेरा ने खत्म किया। वह परेरा की गेंद पर स्वीप करने से चूक गए और बोल्ड होकर पैवेलियन लौटे। लंच के बाद श्रीलंका ने बाकी बचे तीन विकेट 11.1 ओवर में निकाल दिए। पीटर नेविले (24) ने कुछ देर संघर्ष किया जबकि मिशेल स्टार्क ने 26 रन बनाकर हार का अंतर कुछ कम किया। इन दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 13 अगस्त से कोलंबो में खेला जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें