क्रिकेट की दुनिया में बड़ा उलटफेर, श्रीलंका ने वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 178 रनों से रौंदा

रविवार, 12 अगस्त 2018 (22:14 IST)
कोलंबो। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की 97 रन की नाबाद पारी तथा ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय के छह विकेट की मदद से श्रीलंका ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को रविवार को यहां 178 रन से करारी शिकस्त दी।
 
मैथ्यूज की 97 गेंदों पर खेली गई 11 चौकों और एक छक्के से सजी बेहतरीन पारी तथा निरोशन डिकवेला (43), कुसाल मेंडिस (38) और धनंजय डिसिल्वा (30) के उपयोगी योगदान से श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 299 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
 
दक्षिण अफ्रीका की टीम इसके जवाब में 24.4 ओवरों में 121 रन पर ढेर हो गई। उसकी तरफ से कप्तान क्विंटन डिकाक ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। अकिला धनंजय ने नौ ओवर में 29 रन देकर छह विकेट लिए, जो उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उनके अलावा लाहिरू कुमारा ने दो तथा सुरंगा लखमल और धनंजय डिसिल्वा ने एक-एक विकेट लिया।
 
दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह से यह श्रृंखला 3-2 से अपने नाम की। अब इन दोनों टीमों के बीच 14 अगस्त को कोलंबो में एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी