70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

WD Sports Desk

गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (16:30 IST)
SAvsSLलाहिरू कुमारा और असिता फर्नांडो (तीन-तीन) विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका को 191 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया।

आज यहां दक्षिण अफ्रीका ने कल के चार विकेट पर 80 रन से आगे खेलना शुरु किया। अभी टीम के स्कोर में तीन रन का इजाफा हुआ था कि लाहिरू कुमारा ने काइल वेरेन (9) को पगबाधा कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 85 के स्कोर पर वियान मुल्डर (नाबाद 9) रन पर रिटायर्ड हो गये। मार्को यानसन (13), गेराल्ड कोएत्जी (एक) रन बनाकर आउट हुये।

उस समय टीम का स्कोर सात विकेट पर 117 रन था। ऐसे संकट के समय केशव महाराज ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। केशव महाराज ने 35 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुये (35) रनों की पारी खेली। नौवें विकेट के रूप में टेम्बा बावुमा को असिता फर्नांडो ने आउट किया।

A clinical bowling performance from Sri Lanka as they bowl the hosts out for 191 #WTC25 | #SAvSL: https://t.co/9xN6kQNl2p pic.twitter.com/giNw49rwMb

— ICC (@ICC) November 28, 2024
टेम्बा बावुमा ने 117 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाते हुए (70) रनों की पारी खेली और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा। कगिसो रबाडा (15) रन बनाकर आउट हुये। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 49.4 ओवर में 191 रन पर सिमट गई।

श्रीलंका की ओर लाहिरू कुमार और असिथा फर्नांडो ने तीन-तीन विकेट लिये। विश्वा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी