30 का इंतजार खत्म किया श्रीलंका ने, घर पर दी वनडे सीरीज में कंगारूओं को मात

बुधवार, 22 जून 2022 (13:10 IST)
कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित बेहद रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चार रन से हराकर आर्थिक संकट से जूझ रहे अपने देश को जश्न मनाने का एक और मौका दिया।

दसुन शनाका की टीम ने मंगलवार को हुए मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुरुआती विकेट तेज़ी से खोये। निरोशन डिकवेला (01), पथुम निसंका (13) और कुसल मेंडिस (14) के आउट होने के बाद श्रीलंका के 34 रन पर ही तीन विकेट हो गये।


Maiden ton delight for Charith Asalanka

Full match highlights: https://t.co/DKpdO6wF7A#SLvAUS pic.twitter.com/Re7VDNJyZ2

— Sri Lanka Cricket  (@OfficialSLC) June 22, 2022
इसके बाद धनंजय डि सिल्वा ने 60 रन पर आउट होने से पहले चरिता असलंका के साथ 101 रन की साझेदारी करते हुए पारी को संभाला। डि सिल्वा ने 61 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके लगाये, मगर वह 27वें ओवर में मिचेल मार्श की गेंद पर मैक्सवेल को कैच थमा बैठे। उनके साथी असलंका ने मोर्चा संभालते हुए 106 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की बदौलत 110 रन की शतकीय पारी खेली।

इनके अलावा दुनिथ वेलालागे ने 19 रन और वानिंदू हसरंगा ने 21 रन बनाये, जिसकी बदौलत श्रीलंका 49 ओवर में 258/10 रन पर पहुंच पाई। मैथ्यू कुह्नमैन, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिये जबकि ग्लेन मैक्सवेल को एक विकेट हासिल हुआ।

259 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान ऐरन फिंच को तीन रन पर ही खो दिया, लेकिन इसके बाद डेविड वॉर्नर (99) और मिचेल मार्श (26) ने पारी को संभालते हुए 63 रन की साझेदारी की, हालांकि मार्श के आउट होने के बाद कंगारू टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही। वॉर्नर ने एक छोर पर पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन वह भी अपने शतक से चूकते हुए ऑस्ट्रेलिया के सांतवे विकेट के रूप में 99 रन पर आउट हो गये।

वॉर्नर ने अपनी पारी में 112 गेंदें खेलकर 12 चौके लगाये। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिये ट्राविस हेड ने 27 और पैट कमिंस ने 35 रन बनाये। मैच के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 19 रन की दरकार थी, जिसका बचाव करते हुए शनाका ने श्रीलंका को चार रन से जीत दिलायी।

Jeffrey Vandersay's 2 wickets vs Australia in 4th ODI

Full match highlights: https://t.co/DKpdO6wF7A#SLvAUS pic.twitter.com/mzOeS0TRw5

— Sri Lanka Cricket  (@OfficialSLC) June 22, 2022
श्रीलंका के लिये चमिका करुणारत्ने, डि सिल्वा और जेफरी वैंडरसे ने दो-दो विकेट लिये जबकि महीष तीक्षणा, हसंरगा, वेलालागे और शनाका ने एक-एक विकेट चटका।

Turning the tide of the match

The Game Changer @dds75official

Full match highlights: https://t.co/DKpdO6wF7A#SLvAUS pic.twitter.com/QHUaoelSB1

— Sri Lanka Cricket  (@OfficialSLC) June 22, 2022
इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने पांच मैचों की सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रंखला का पांचवा और अंतिम मैच शुक्रवार, 24 जून को खेला जाना है।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी