वेस्टइंडीज पर 187 रनों की जीत से श्रीलंका ने भारत को पछाड़ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टेबल पर पायी पहली रैंक

गुरुवार, 25 नवंबर 2021 (16:29 IST)
गाले:लेफ्ट आर्म स्पिनर लसिथ एम्बुलदेनिया (46 रन पर 5 विकेट) और ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस (64 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज को दूसरी पारी में पांचवें और अंतिम दिन गुरूवार को 160 रन पर ढेर कर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

इस जीत का असर यह हुआ है कि श्रीलंका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के चक्र की तालिका में भारत को पछाड़ दिया है। वैसे भारत के पास 26 अंक है और श्रीलंका के पास महज 12 अंक लेकिन श्रीलंका का यह इस चक्र में जीत का पहला मैच है इस कारण उसका जीत प्रतिशत 100 है।

Sri Lanka on

The ICC #WTC23 points table after the first #SLvWI Test  pic.twitter.com/73U0XUMgsh

— ICC (@ICC) November 25, 2021

श्रीलंका ने विंडीज के सामने 348 रन का लक्ष्य रखा था। विंडीज की हार कल चौथे दिन उसी समय सुनिश्चित हो गयी थी जब उसने अपने छह विकेट मात्र 18 रन पर गंवा दिए थे। विंडीज ने कल के अपने छह विकेट पर 52 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। एन्क्रुमाह बॉनर ने 18 और जॉशुआ डासिल्वा ने 15 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया।

डासिल्वा 129 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 54 रन बनाकर सातवें बल्लेबाज के रूप में 118 के स्कोर पर आउट हुए। बैनर ने 273 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 68 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर से बल्लेबाजों के विकेट गिरते रहे और श्रीलंका की पारी 160 रन पर सिमट गयी।

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को उनकी 147 और 83 रन की पारियों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।(वार्ता)

संक्षिप्त स्कोर:
श्रीलंका:386 और चार विकेट पर 191 रन पारी घोषित

वेस्ट इंडीज: 230 और 160

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी