श्रीलंका टीम का विकेटकीपर बल्लेबाज डोप टेस्ट में हुआ फेल, अब टीम में लौटना नामुमकिन

WD Sports Desk

शनिवार, 17 अगस्त 2024 (17:15 IST)
श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को डोपिंग टेस्ट में विफल पाये जाने पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंधित कर दिया गया है।श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डिकवेला पर निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू होगा और तब तक जारी रहेगा जब तक कि आगे की सूचना न दी जाए।”

विज्ञप्ति अनुसार, “लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2024 के दौरान श्रीलंका एंटी-डोपिंग एजेंसी द्वारा आयोजित परीक्षण खेल की अखंडता बनाए रखने के लिए एसएलसी की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। खेल मंत्रालय के सहयोग से और विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) के दिशानिर्देशों के अनुसार की गई इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि क्रिकेट निषिद्ध पदार्थों के प्रभाव से मुक्त रहे। एसएलसी, खेल मंत्रालय और एसएलएडीए के साथ मिलकर खेल को डोपिंग उल्लंघनों से बचाने के लिए घरेलू टूर्नामेंटों के दौरान इन परीक्षणों को भी आयोजित कराया जाता है।”

Cricketer Niroshan Dickwella has been suspended from participating in all forms of cricket due to an alleged anti-doping violation.
The suspension is effective immediately and will remain in place until further notice: Sri Lanka Cricket (SLC) #LKA #SriLanka
Cricketer Niroshan… pic.twitter.com/ryglO3MnZM

— Sri Lanka Tweet  (@SriLankaTweet) August 16, 2024
डिकवेला हाल ही में संपन्न लंका प्रीमियर लीग (SPL) के दौरान विश्व डोपिंग रोधी दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित एक डोपिंग टेस्ट को पास करने में विफल रहे हैं। आगे की जांच पूरी होने तक उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया गया है।

विकेटकीपर बल्लेबाज डिकवेला ने एलपीएल 2024 में गैल मार्वल्स की टीम की कप्तानी की थी। वह आखिरी बार मार्च 2023 में राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे। इस साल की शुरुआत में बंगलादेश के खिलाफ श्रीलंका की टी-20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला था।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी