स्टार ने बीसीसीआई के मीडिया अधिकारों के लिए जो बोली लगाई वह पिछले 3851 करोड़ रुपए से 59 फीसदी ज्यादा रही। मंगलवार को शुरू हुई ई-नीलामी तीन दिन बाद जाकर समाप्त हुई। मीडिया अधिकारों की होड़ में तीन कंपनियां स्टार इंडिया, रिलायंस और सोनी शामिल थीं।
यह सिलसिला 6138 करोड़ पर जाकर रुका। भारत में 15 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2023 तक बीसीसीआई द्वारा अंतरराष्ट्रीय मैचों के वैश्विक टेलीविज़न और डिजिटल अधिकार शामिल हैं। क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल सितंबर में आईपीएल के टीवी और डिजिटल अधिकार 2018 से 2022 तक की अवधि के लिए 16347.5 करोड़ रुपए में स्टार इंडिया को बेचे थे।
जबकि बोर्ड ने टीम इंडिया के मीडिया अधिकार 6138 करोड़ रुपए में बेचे हैं। भारतीय टीम के प्रति मैच की औसत कीमत लगभग 60 करोड़ रुपए आ रही है, जो आईपीएल के प्रति मैच कीमत 54.5 करोड़ रुपए से भी अधिक है। (वार्ता)