उन्होंने कहा, यह जरूरी है कि हमारे सीनियर खिलाड़ी इन हालात में उम्दा प्रदर्शन करें। श्रीलंका में हम पूरी तरह से ऐसा नहीं कर पाए। मैं, डेविड, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन हम सभी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। स्मिथ ने कहा कि भारत दौरा कठिन होगा।
उन्होंने कहा, भारत अपनी सरजमीं पर बहुत अच्छा खेलता है और हर खिलाड़ी की अपनी रणनीति होती है। अश्विन और जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत के पास कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज भी हैं जो रिवर्स स्विंग कराने में माहिर हैं। उनके बल्लेबाज भी बड़ी पारियां खेलते हैं।
उन्होंने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला को देखें तो इंग्लैंड काफी अच्छा खेला, लेकिन भारत का प्रदर्शन और अच्छा रहा। हमें उन्हें रोकने के लिए रणनीति बनानी होगी। (भाषा)