नईदिल्ली। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर गेंद से छेड़खानी प्रकरण के कारण लगाया गया प्रतिबंध 28 मार्च को खत्म हो रहा है। गौरतलब है कि टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर को सीधे दोषी ठहराया गया था और बेनक्राफ्ट के साथ इन दोनों पर भी एक साल का प्रतिबंध लगा था। कोच लीमैन ने बाद में ऑस्ट्रेलिया के अधिकांश सीनियर प्रबंधन के साथ पद छोड़ दिया था।
क्योंकि उनके अलावा किसी दूसरे का नाम दिखाई नहीं पड़ता। स्टीव स्मिथ पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह ले सकते थे लेकिन भारत के बनाम वह एक शतक और अर्धशतक लगा चुके हैं। हैंड्सकॉम्ब आड़े समय में विकेट कीपिंग भी कर सकते हैं। मैक्सवेल मैच जिताउ फॉर्म में चल रहे हैं, और उन से पार्ट टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करायी जा सकती है। मार्कस स्टॉइनिस का बल्ला भी इस सीरीज में बोला है और वह गेंदबाजी भी करते हैं ।