कमिंस ने कहा 'स्मिथ से अलग होगी मेरी कप्तानी, लेकिन उपकप्तान की मदद लूंगा'
शुक्रवार, 26 नवंबर 2021 (18:31 IST)
मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को संकेत दिया कि टीम की अगुआई की उनकी शैली अपने पहले के कप्तानों से अलग हो सकती है और साथ ही उन्होंने कहा कि वह रणनीतिक सलाह के लिये उप कप्तान स्टीव स्मिथ पर निर्भर होंगे।
कमिंस शुक्रवार को आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की पूर्णकालिक आधार पर अगुवाई करने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे। उनके साथ स्मिथ को उप कप्तान बनाया गया है। कमिन्स टिम पेन की जगह लेंगे जिन्होंने एक महिला सहकर्मी को अश्लील संदेश भेजने का चार साल पुराना मामला प्रकाश में आने के बाद पिछले सप्ताह कप्तानी छोड़ दी थी।
कमिंस ने पत्रकारों से कहा, यह (कप्तानी करने का तरीका) बाहर से कुछ अलग सा लग सकता है, संभवत: बीते समय के अन्य कप्तानों को। गेंदबाजी कप्तान के बारे में काफी चीजें पता नहीं हैं इसलिये मैं शुरू से ही दृढ़निश्चयी था कि अगर मैं कप्तान हूं तो स्टीव जैसा कोई उप कप्तान मेरे पास हो।
उन्होंने कहा, मैदान पर ऐसा भी समय होगा जब मैं जिम्मेदारी स्टीव को सौंप दूंगा और आप स्टीव को मैदान में क्षेत्ररक्षण सजाते देखोगे, और शायद गेंदबाजी में बदलाव करते हुए भी जो उप कप्तानी से थोड़ा ज्यादा ही होगा। मैं वास्तव में ऐसा ही कुछ चाहता हूं।
उन्होंने कहा, ऐसा भी समय होगा जब मैं क्रीज से बाहर रहूंगा, गर्म दिन में गेंदबाजी के स्पैल के बीच में मुझे रणनीति और अनुभव के लिये लोगों से सलाह की जरूरत होगी इसलिये यह बड़े कारण में से एक है कि मैं स्टीव को उप कप्तान के रूप में चाहता था।
पैट कमिंस ने टेस्ट मैचों में गजब का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में 21 की औसत से अब तक 164 विकेट चटकाए हैं। यही कारण है कि वह टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 रैंक के गेंदबाज है।अमूमन एक गेंदबाज को कोई भी बोर्ड कप्तान नियुक्त करने में हिचकिचाता है।
सैंड पेपर गेट के कारण स्मिथ को नहीं मिली कप्तानी
वहीं सैंड पेपर गेट के बाद स्टीव स्मिथ की छवि खराब हुई और ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बदलाव के दौर से गुजरना पड़ा। टिम पेन की कप्तानी छोड़ने के बाद उन पर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ध्यान था लेकिन बोर्ड पुराने विवादों के चलते उनको फिर कप्तान बनाने का हौंसला नहीं जुटा पायी।
स्टीव स्मिथ पहले भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं। उनके पास अनुभव तो था ही साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट के तीसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं अगर मौजूदा रैंकिंग को देखा जाए तो। स्टीव स्मिथ टेस्ट बल्लेबाजी की रैंकिंग पर नंबर 3 के बल्लेबाज हैं।