स्टीव स्मिथ भरेंगे डेविड वॉर्नर का खाली किया हुआ रिक्त स्थान
बुधवार, 10 जनवरी 2024 (18:17 IST)
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपने समकालीन बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की जगह पर सलामी बल्लेबाजी करेंगे। इसका मतलब यह है कि उस्मान ख्वाजा के नए साथी अब स्टीव स्मिथ होंगे। स्टीव स्मिथ ने कुछ समय पहले बयान दिया था कि वह टेस्ट क्रिकेट में नई भूमिका के लिए तैयार हैं।
साल 2018 में गेंदबाजी से छेड़छाड़ के लिए 1.5 साल का प्रतिबंध झेल चुके स्टीव स्मिथ लंबे समय से टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की रीढ़ है।
स्मिथ के सलामी बल्लेबाजी के लिए तैयार होने के कारण कैमरन ग्रीन को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी गई है चूंकि चयनकर्ताओं ने डेविड वॉर्नर की जगह विशेषज्ञ स्पिनर को चुनने का फैसला नहीं किया है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इसमें बल्लेबाजी क्रम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इसकी पुष्टि की कि हरफनमौला ग्रीन टीम में होंगे। वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट को हाल ही में अलविदा कह चुके हैं ।आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा , हमने ऐसी टीम चुनी है जिसमें देश के छह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट 17 जनवरी से एडीलेड में होगा।