स्टीव स्मिथ को मिली टेस्ट टीम की कप्तानी, लंका पर करेंगे चढ़ाई

WD Sports Desk

गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (12:19 IST)
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे के लिए कूपर कोनोली, नाथन मैकस्वीनी को टीम में वापस बुलाया है तथा सैम कोंस्टास और ब्यू वेबस्टर को भी टीम में जगह दी गई हैं।

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने श्रीलंका दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म और टखने की चोट के इलाज के लिए घर पर ही रहेंगे। उनकी जगह स्टीवन स्मिथ को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर मैट कुहनेमन और ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी नाथन लियोन स्पिनर गेंदबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।

मैकस्वीनी ने भारत के खिलाफ पहले तीन टेस्ट में 14 . 4 की औसत से 72 रन बनाये जिसके बाद उनकी जगह सैम कोंस्टास को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम में शामिल किया गया।

ऑस्ट्रेलिया चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, “खिलाड़ियों को अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, श्रीलंका दौरा करना चुनौतीपूर्ण और रोमांचक है। यह टीम किस प्रकार के विकेट का सामना करने में सक्षम है।”

उन्होंने कहा, “हम उन टीम के सदस्यों के लिए आगे के अवसर को लेकर उत्साहित हैं, जो अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में हैं, ताकि वे उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में अपने खेल को आगे बढ़ा सकें, जहाँ आने वाले वर्षों में हमारे पास कई महत्वपूर्ण दौरे हैं।”

श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट 29 जनवरी से और दूसरा छह फरवरी से खेला जायेगा। एक वनडे मैच 13 फरवरी को गॉल में ही होगा।

Thoughts on Australia's squad for the two-Test tour of Sri Lanka? #SLvAUS pic.twitter.com/kjEBuBiciM

— cricket.com.au (@cricketcomau) January 9, 2025
श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:- स्टीवन स्मिथ, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी