वॉ ने कहा कि इसलिए ऑस्ट्रेलिया को इसका आनंद उठाना चाहिए। उन्हें मिलकर काम करने पर ध्यान देना होगा और बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहिए। इस पूर्व कप्तान ने खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का पक्ष लिया और साथ ही कहा कि रांची में तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ कराने वाली टीम में बदलाव नहीं किया जाना चाहिए।
वॉ ने कहा कि टीम ने जिस तरह से पिछला टेस्ट मैच ड्रॉ कराया उससे मैं वास्तव में काफी प्रभावित हुआ। पैट कमिन्स ने टीम में आकर काफी प्रभाव छोड़ा। बल्लेबाजी में शान मार्श ने पीटर हैंड्सकांब के साथ मिलकर शानदार भूमिका निभाई। सभी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं और मुझे लगता है कि डेविड वॉर्नर बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार है।