भारत के पास हमारा जवाब नहीं : स्टीवन स्मिथ

शनिवार, 27 दिसंबर 2014 (17:08 IST)
मेलबर्न। कप्तान स्टीवन स्मिथ ने शनिवार को कहा कि भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों का कोई तोड़ नहीं है जिनकी मदद से मेजबान टीम ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां 530 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
 
अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 192 रन बनाने वाले स्मिथ ने कहा कि क्रीज पर समय बिताना अच्छा रहा और सभी चीजें मेरे अनुकूल रहीं। मुझे लगता है कि सबसे अच्छी बात यह रही है कि हम 530 रन बनाने में सफल रहे। मेरे हिसाब से यह पहली पारी में बहुत अच्छा योग है।
 
स्मिथ ने ब्राड हैडिन (55) के साथ 6ठे विकेट के लिए 110, रेयान हैरिस (74) के साथ 8वें विकेट के लिए 106 रन और नाथन लियोन के साथ 9वें विकेट के लिए 48 रन जोड़े। स्मिथ ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हमारे खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। वे क्रीज पर उतरते ही गेंदबाजों पर हावी हो गए।
 
उन्होंने कहा कि मिशेल जॉनसन शनिवार को फिर से अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और रेयान हैरिसन ने शानदार बल्लेबाजी की। मुझे नहीं लगता है कि भारत के पास हमारा कोई जवाब है। मुझे खुशी है कि हमारे पुछल्ले बल्लेबाज इतना बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं और विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ वास्तव में आक्रामक होकर खेल सकते हैं। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज हैडिन की भी तारीफ की।
 
स्मिथ ने कहा कि ब्रैड ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। जब वह गेंदबाजों पर हावी होकर खेलता है तो बहुत अच्छी बल्लेबाजी करता है। उसने शनिवार को ऐसा किया और वह शुरू से सकारात्मक था। मेरा मानना है कि उसने शॉर्ट पिच गेंदें बहुत अच्छी तरह से खेलीं। स्मिथ अपना पहला दोहरा शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्हें इसका खेद नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि मैं आखिर में टीम के लिए अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश कर रहा था इसलिए कोई खेद नहीं है। मैं चाय के विश्राम के समय पारी समाप्त घोषित करना चाहता था और इसलिए अधिक रन बनाने की कोशिश कर रहा था। मेरा मानना है कि 530 का स्कोर अच्छा है। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट पर 108 रन बनाए।
 
स्मिथ ने कहा कि हम शाम को कुछ विकेट हासिल कर लेते तो अच्छा रहता लेकिन यदि हम सुबह अच्छी शुरुआत करते है और गेंद को सही स्थान पर पिच कराते हैं तो हम ऐसा कर लेंगे। विकेट अब भी काफी अच्छा है। यदि आप सही क्षेत्र में गेंद कराते हो तो आपके पास मौके रहेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें