स्मिथ ने मैच समाप्ति के बाद मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'सच कहूं तो टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है और उनके इस प्रदर्शन से मैं शर्मिंदा हूं। निश्चित रूप से लगातार पांच मैच हारने के बाद मुझे भी लगता है कि टीम चयन को लेकर काफी चर्चा करने की जरुरत है। हमारे क्रिकेट में ऐसा कुछ नहीं हैं, जिस पर हमें गर्व हो। कुछ चीजों में बदलाव करना होगा। विश्व में किसी भी टीम को हराने के लिए हमें इससे अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।'
मेजबान टीम एक समय दो विकेट पर 121 रन बनाकर मुकाबले में बनी हुई थी लेकिन टीम ने 40 रन के अंतर पर अपने आठ विकेट गंवा दिए और पूरी टीम तेज गेंदबाज काइल एबोट के आगे 161 के स्कोर पर ढेर हो गई। कप्तान ने कहा, मुझे बड़े दु:ख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि टीम को लगातार पांच मैचों में शिकस्त खानी पड़ी और टीम के लिए यह बड़ी अपमानजनक बात है। ईमानदारी से कहूं तो इस समय यहां बैठकर मैं बहुत ही शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं।
स्मिथ ने कहा, हमें फिर से घरेलू क्रिकेट की ओर लाैटना होगा और वहां अलग अलग स्तर पर खिलाड़ियों को मौका देना होगा। बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी गैर जिम्मेदाराना गेंदबाजी की और मेहबान टीम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलना का मौका दिया। अगर गेंदबाज अनुशासन में गेंदबाजी करते तो मैच का परिणाम कुछ और होता। (वार्ता)