धर्मशाला। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा और अब मेहमान कप्तान स्टीव स्मिथ ने मुरली विजय को भद्दी गाली दी जब भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कैच पकड़ने का दावा किया, जो टीवी अंपायर ने बाद में खारिज कर दिया।
पहले ग्लेन मैक्सवेल के विकेट के बाद मैथ्यू वेड और रविंद्र जडेजा के बीच बहस हुई। इसके बाद स्मिथ काफी नाराज दिखे, जब विजय ने जोश हेजलवुड का कैच लपकने का दावा किया। टीवी अंपायर ने बाद में उन्हें नाटआउट करार दिया।